मुफ़्त डायबिटीज स्वास्थ्य शिविर
स्व. डॉ. दिलीप सेन
सेन डायग्नॉस्टिक्स के संस्थापक
की 100वीं जयंती के अवसर पर हार्दिक नमन।
सेन डायग्नॉस्टिक्स प्रा. लि. द्वारा
लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था के सहयोग से
एक मुफ़्त डायबिटीज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर स्व. डॉ. दिलीप सेन को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है,
जो श्री रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानंद की
सेवा, करुणा और मानव उत्थान की शिक्षाओं के गहन अनुयायी थे।
तारीख: 21 नवम्बर 2025
समय: प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक
स्थान: रामकृष्ण आश्रम, नाला रोड, पटना
निःशुल्क सेवाएँ:
• ब्लड शुगर जाँच – Ln. Dr. Indroneel Sen
• परामर्श – वरिष्ठ चिकित्सक एवं डायबिटीज विशेषज्ञ
Ln. Dr. Rana S. P. Singh
Ln. Dr. A. S. Prakash
हम सभी से सादर अनुरोध करते हैं कि
अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस सेवा कार्य को सफल बनाएं।
आइए, हम सब मिलकर
“मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा”
की विरासत को आगे बढ़ाएँ।
Share with Friends