Kavi Shayar Live with Aman Akshar and Azhar Iqbaal
दिल्ली के दोस्तों आप सबके लिए हम @the_soultalk aur @whycensored लेकर आ रहे हैं एक बेहद खूबसूरत और अपने आप में एक अनोखा शो “Kavi Shayar Live “
जहां एक तरफ़ होंगे शायरी की दुनिया के जाने पहचाने और बेहद मक़बूल नाम अज़हर इक़बाल साहब तो साथ में होंगे गीतों और कविताओं की दुनिया में अपना एक अलग मुक़ाम बनाने वाले अमन अक्षर जी
दोनों ही कलाकार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और इनकी कला के बारे में पूरी दुनिया जानती है
तो शायरी और गीतों की इस जुग़लबंदी को लेकर आ रहे हैं हम आपके शहर दिल्ली में 12 February रविवार को और उस समय प्यार के खुमार में होगी दिल्ली और आपके उस शाम को और खूबसूरत बनायेंगे ये दो कमाल के कलाकार !
तो दिन और तारीख़ अभी से नोट कर लीजिए और जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए आइयेगा मिलते हैं इस कमाल के शो पर !
Date: 12th February 2022 Sunday
Time: 2 PM to 4 PM
Venue: The Comedy Club Hauz Khas Delhi
Share with Friends